डिप्टी कमिश्नर लुधियाना प्रदीप कुमार अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी संयोगिता अग्रवाल सरोज खान डांस अकादमी में बच्चों को पुरस्कार देते हुए |
लुधियाना, 14 मई 2018 (राजिन्दर आहूजा): मां जन्म देती है, चलना सिखाती है, अच्छे बुरे दौर में भी एक एक निवाला बच्चों को खिलाती है। परायी हो जाती है, जब वो बूढी हो जाती है। थोड़ा दिल को कुरेदो मां ही है जो भगवान की असलियत बताती है। भगवान से पहले करो मां की सेवा जो खुद कष्ट लेकर आपको इस जीवन में लाती है। यह भावनाएं हर किसी के मन में रहती है और कोई शब्दों में तो कोई डांस में तो कोई गीत के माध्यम से अपनी मां को डैडीकेट करता है। इसकी झलक रविवार को लुधियाना के माया नगर स्थित सरोज खान डांस अकादमी में देखने को मिली। जहां मदर्स डे को लेकर ढेरों प्रफार्मेंस का दौर चला।