Articles by "Manoj Tiwari"
Showing posts with label Manoj Tiwari. Show all posts
वर्तिका झा और रेमो डिसूज़ा के साथ मनोज तिवारी
वर्तिका झा और रेमो डिसूज़ा के साथ मनोज तिवारी
लुधियाना, 05 जनवरी 2018 (न्यूज़ टीम): उत्तरप्रदेश के सोनभद्र की रहने वाली 18 वर्षीय वर्तिका झा ने यह साबित कर दिया है कि काबिलियत और कड़ी मेहनत हर मुश्किल को पीछे छोड़ सकती है। ऑडिशन से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही इस लड़की ने ‘डांस प्लस’ 4 के मंच पर अपने शानदार मूव्सह से लोगों पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। वर्तिका के बेमिसाल टैलेंट को सपोर्ट करने के लिये जाने-माने कलाकार मनोज तिवारी इस शो पर पहुंचे और उन्हें अपने सपने को पूरा करने के लिये प्रोत्साजहित किया।