लुधियाना 03 जून 2017(नील कमल सोनू): जब बच्चे टीवी, वीडियो गेम्स और इंटरनेट से दूर होते हैं, तभी अपनी कलात्मक क्षमता को पहचान असली दुनिया- असली लोगों, भावनाओं और गतिविधियों से जुड़ पाते हैं। उन्हें ये समझ आ जाता है की हमेशा बोहत कुछ करने को है और इसके लिए समर कैंप एक विश्वसनीय उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है जिसमे बच्चे खुद को कुछ ऐसे ही वातावरण में पाते है। फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना ने में 5 से 15 साल तक के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। ये कैंप हॉस्पिटल के डायरेक्टर, विवान सिंह गिल की देख रेख में आयोजित हुआ।
Articles by "हेल्थ"