2019
शो ये है मोहब्बतें में युग के रूप में अभिषेक वर्मा |
लुधियाना, 15 जनवरी 2019 (न्यूज़ टीम): स्टारप्लस के ‘ये है मोहब्ब तें’ में ईशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) और रमन (करण पटेल) के ऑन-स्क्री न बेटे आदित्य भल्ला की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अभिषेक वर्मा बेहद उत्साहित हैं। कुछ समय पहले उन्हेंं शो में मार दिया गया था। अब उन्हें इस शो में एक नये किरदार में वापस लाया जा रहा है। एक बहुत बड़े ट्विस्ट के रूप में वह बिलकुल ही अलग तरह के किरदार में नज़र आयेंगे।
माधुरी दीक्षित |
लुधियाना, 11 जनवरी 2019 (न्यूज़ टीम): माधुरी दीक्षित भारतीय सिनेमा का सबसे पसंदीदा आईकॉन हैं। अपने अलग-अलग किरदारों, आकर्षक मुस्कान और पिछले कई दशकों में अपने बेहतरीन डांस मूव्स से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। ‘डांस प्लस’ 4 में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट पहुंचीं, इस डांसिंग दिवा ने हर किसी को अपनी अदा, खूबसूरती और डांस मूव्स से मोहित कर लिया।
डिजिटाइजर एमबीएक्स के साथ ऊषा मेमोरी क्राफ्ट 15000 |
लुधियाना, 10 जनवरी 2019 (न्यूज़ टीम): भारत की एक प्रमुख कंज्यूीमर ड्यूरेबल कंपनी ऊषा इंटरनेशनल ने डिजिटाइजर एमबीएक्स के साथ ऊषा जैनोम- द ऊषा मैमोरी क्रॉफ्ट 15000 को लॉन्च कर अपनी सिलाई मशीन रेंज को मजबूत किया है। यह वाइ-फाइ एनैबल्ड स्टिचिंग-कम-एम्ब्रॉयडरी मशीन फैशन फॉरवर्ड क्रिएशन्स को अधिक आसान एवं ज्यादा आनंददायक बनाता है। यह यूजर्स को एम्ब्रॉयडरी डिजाइंस को आइपैड से सीधे मशीन तक भेजने में सक्षम बनाता है।
माधुरी दीक्षित डांस प्लस के सुपर जज व जजों के साथ |
लुधियाना, 10 जनवरी 2019 (न्यूज़ टीम): माधुरी दीक्षित भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा आइकन हैं। अपने विविध किरदारों, प्यारी सी मुस्कान और परफेक्ट अदाओं से उन्हों ने दशकों तक लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया है। डांसिंग अदाकारा माधुरी डांस+4 में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में नजर आईं और उन्होंने अपनी शोभा, सौंदर्य एवं डांस मूव्सं से हर किसी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने उन्हें एक विशेष सम्मांन देते हुये एक ऐक्ट तैयार किया था। इस ऐक्ट में उनके लगभग सभी यादगार गानों को शामिल किया गया था और यह ऐक्ट देखकर माधुरी खुशी से भावुक हो उठीं।
दिल तो हैप्पी है जी की स्टार कास्ट |
लुधियाना, 09 जनवरी 2019 (न्यूज़ टीम): स्टारप्लस अपना ताजातरीन शो ‘दिल तो हैप्पी है जी’ लॉन्च करने को तैयार है, जो इसके मुख्य किरदार हमेशा ही खुश रहने वाली हैप्पी मेहरा पर केंद्रित है। हमारे दर्शकों को छोटी-छोटी चीजों में खुश होने वाली हैप्पी के नये सफर को अलग रूप में जानने का मौका मिलेगा, जिन्हें हम आमतौर पर अपने जीवन में नज़रअंदाज कर देते हैं।
जैसमीन भसीन |
लुधियाना, 05 जनवरी 2018 (न्यूज़ टीम): दिल्लीै की रहने वाली अभिनेत्री जैसमीन भसीन, जोकि एक बार फिर से दर्शकों को स्टार प्लस पर अपने आगामी शो ‘दिल तो हैप्पी है जी’ से प्रभावित करने वाली हैं, अपने किरदार को बड़ी ही गंभीरता से ले रही हैं और उसे वास्तविक बनाने के लिये मेडिटेशन की प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
वर्तिका झा और रेमो डिसूज़ा के साथ मनोज तिवारी |
लुधियाना, 05 जनवरी 2018 (न्यूज़ टीम): उत्तरप्रदेश के सोनभद्र की रहने वाली 18 वर्षीय वर्तिका झा ने यह साबित कर दिया है कि काबिलियत और कड़ी मेहनत हर मुश्किल को पीछे छोड़ सकती है। ऑडिशन से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही इस लड़की ने ‘डांस प्लस’ 4 के मंच पर अपने शानदार मूव्सह से लोगों पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। वर्तिका के बेमिसाल टैलेंट को सपोर्ट करने के लिये जाने-माने कलाकार मनोज तिवारी इस शो पर पहुंचे और उन्हें अपने सपने को पूरा करने के लिये प्रोत्साजहित किया।
सिद्धार्थ जाधव पुणे के चेतन सालुंखे के साथ |
लुधियाना, 05 जनवरी 2019 (न्यूज़ टीम): चर्चित मराठी और बॉलीवुड कलाकार, सिद्धार्थ जाधव जिन् ‘सिम्बा‘ में उनके हालिया काम के लिये काफी सराहा गया, वह ‘डांस प्लस’ 4 में अपने पसंदीदा प्रतियोगी चेतन सालुंखे को सपोर्ट करने पहुंचे। सिद्धार्थ जाधव ने बीते कुछ सालों में अपनी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग से अपनी अलग-अलग भूमिकाओं से लोगों के दिल जीते हैं; उन्होंने हमेशा ही नये डांसिंग टैलेंट को सराहा है और अब तक पूरा शो देखते आये हैं। उनके पसंदीदा प्रतियोगी पुणे के 18 वर्षीय चेतन सालुंखे हैं, जिनके पॉपिंग के हुनर के वे सबसे ज्यादा दीवाने हैं और इसलिये उन्हों ने शो पर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज करने और इस प्रतिभाशाली प्रतिभागी को सपोर्ट करने का फैसला किया।
रेमो डिसूजा अपनी पत्नी लिज़ेल के साथ |
लुधियाना, 05 जनवरी 2019 (न्यूज़ टीम): कम बोलने वाले जाने-माने कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर रेमो डिसूज़ा अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करते। किसी को भी इस बारे में पता नहीं है कि वह अपनी पत्नी लिज़ेल किस तरह मिले और उनमें कैसे प्यार हुआ। यह बात ‘डांस प्लिस’ पर पता चली, जहां एक ग्रुप फील क्रू जोकि केवल डायलॉग पर डांस करते हैं, ने रेमो और लिज़ेल की कहानी अपने एक्टम के माध्य्म से बयां की। साथ ही इस सुपर जज रेमो स्पेशल में अपने एक्ट में उन्हों ने उनके साथ के 19 सालों को दर्शाया। इस एक्ट को देखने के बाद, जिसमें मुख्य उपलब्धियों और अब तक उनकी जिंदगी के बारे में जिन फैक्ट्स के बारे में लोगों को पता नहीं था, उसे दर्शाया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)