भूपिंदर गोगिआ, प्रिंसिपल, सत पॉल मित्तल स्कूल, सुमेर सिंह, दिलीप ठाकुर और प्रेम रैंकिंग की घोषणा के दौरान |
लुधियाना, 5 अक्तूबर, 2018 (ऑनलाइन न्यूज़ लुधियाना): एज्यूकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रेंकिंग 2018-19 के अनुसार सत पॉल मित्तल स्कूल को पंजाब में बेस्ट स्कूल का खिताब दिया गया है जबकि समूचे देश में स्कूल शीर्ष 75 स्कूलों में अपना स्थान बनाया है। हयूमन डिव्लपमेंट मैगेजीन एज्यूकेशन वर्ल्ड गत 11 सालों से शैक्षिणिक संस्थानों को रेंकिंग देता है। वर्ष 2004 में गठित सत पॉल मित्तल स्कूल ने अपने संस्थान में बेहतर शिक्षा और अकादमिक दक्षता प्रदान में उत्कृष्ट कार्य किया है।