हीरो साईकल्स के वाईस चैयरमेन एसके राय उद्धघाटन के अवसर ऊपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए |
लुधियाना, सितंबर 22, 2018 (ऑनलाइन न्यूज़ लुधियाना): उद्यौगिक शहर लुधियाना के लोगों को अब अपने सेहतमंद लाईफस्टाईल को ओर अधिक मजबूती प्रदान करने का कारण मिल गया है। ओपी मुंजाल रख बाग पार्क में ‘ऑल न्यू औरगैनिक फार्मर्स मार्केट’ का उद्घाटन किया गया जिसमें आर्कषण का केन्द्र ‘अर्थ स्टोर’ है जहां पूर्ण रुप से प्राकृतिक, बिना मिलावट के फल, सब्जियां और अन्य उपज ग्राहकों और उपभोक्ताओं द्वारा खरीद फरोख्त की जा सकेगी।
स्टोर का उद्घाटन रख बाग के कालेज गेट में शाम चार बजे किया गया जिसमें हीरो साईकल्स के वाईस चैयरमेन एसके राय, प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ़ इनकम टैक्स (इन्वेस्टीगेशन) पंजाब और जम्मू एंड कश्मीर परनीत एस. सचदेवा, फीको प्रधान गुरमीत सिंह कुलार, कौंसलर नरिंदर शर्मा काला, दिलबीर फाउंडेशन के एम्. डी. गुणबीर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुये।
हीरो साईकल्स के वाईस चैयरमेन एसके राय ने इस अवसर पर कहा कि लुधियाना और रख बाग स्थान ही हीरो साईकल्स के अत्यंत महत्वपूण रहा है क्योंकि कंपनी का इतिहास यहीं से झलकता है। हीरो के संस्थापक स्वर्गीय श्री ओपी मुंजाल जिन्होंने विश्व की सर्वाधिक साईकल निर्माता कंपनी की नींव रखी थी, का संबंध यहीं से रहा है।
रख बाग पार्क को अधिग्रहण कर ओपी मुंजाल फाउंडेशन ने यहां करोडो रुपये का निवेश कर इसे विकसित किया जो कि 13.4 एकड भूमि में फैला हुआ है। कंपनी ने टॉय ट्रेन और ओपन जिम की शुरुआत कर स्थानीय लोगों का भी समर्थन प्राप्त किया । एक नये साईकलिंग ट्रैक, इंटरलोकिंग टाईल्स, मैदान में नये -झूले और एक कैफे इस बाग की शोभा बढ़ा रहे हैं और र्प्यावरण मैत्री लोगों को एक उचित माहौल करवाने में प्रयासरत है।