एमियो 1.0लीटर एमपीआइ |
लुधियाना, 25 मई 2018 (इक़बाल हैप्पी): प्रीमियम मोबिलिटी का दायरा बढ़ाते हुये, यूरोप की अग्रणी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन, ने अपने ईंधन दक्ष एमियो 1.0लीटर एमपीआइ इंजन को लुधियाना में लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी शुरूआती कीमत 5.62 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है। 26 मई 2018 से यह मेड-फॉर-इंडिया और मेड-इन-इंडिया एमियो अपने 30वें गंतव्य के रूप में लुधियाना में कदम रखेगी उत्तरी क्षेत्र में इसने 1,900 किमी से अधिक की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
शक्तिशाली एमियो के उत्साह को आगे बढ़ाते हुये संभावित ग्राहकों को अधिक दमदार एवं परफॉर्मेंस अभिप्रेरित सब-कॉम्पैक्ट सेडान- एमियो कप कार का अनुभव प्रदान करने का मौका दिया जायेगा। कारलाइन को खासतौर से भारत में फॉक्सवैगेन मोटारस्पोर्ट रेसेज के लिये विकसित किया गया था और इसमें 1.8 टीएसआइ इंजन है, जिसे 6-स्पीड सीक्क्वेंशियल गियर बॉक्स में लगाया गया है।
एमियो मल्टी-सिटी रोड शो बेहद सामर्थ्य वाले इलाकों में नये-नये लोगों तक पहुंचने पर केंद्रित है। इसके द्वारा फॉक्सवैगन इंडिया की विशिष्ट कार लाइन्स को देश के हर कोने तक पहुंचाया जा रहा है। यह रोड शो संभावित ग्राहकों को ‘भारत के लिए निर्मित‘ और ‘भारत में निर्मित‘ एमियो की टेस्ट ड्राइव देकर कार के अद्वितीय अंदाज का अनुभव करने का मौका देगा। इसके अतिरिक्त, टेस्ट ड्राइव के जरिये इसकी खूबियों के बारे में जाननें और साथ ही लचीले वित्तीय सेवा विकल्पों के साथ मौके पर ही बुकिंग्स कराने का मौका देगा।
एमियो 1.0लीटर एमपीआइ के लॉन्च की पेशकश पर स्टीफेन नैप, डायरेक्टर, फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स ने कहा, ‘‘1.0लीटर एमपीआइ इंजन में एमियो की पेशकश के साथ हम वैश्विक मानकों के अनुसार भारत में हमारी पेशकशों को जारी रख रहे हैं। एमियो मल्टी-सिटी रोडशो के माध्यम से हमारा लक्ष्य हमारे क्षेत्रीय जुड़ाव को बेहतर बनाना, व्यापक स्तर पर ग्राहकों तक पहुंच स्थापित करना और भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना है।‘‘