लुधियाना, 28 जून 2017 (ऑनलाइन न्यूज़ लुधियाना): आज पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 में पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में एसीपी गुरप्रीत सिंह व एसएचओ पवन कुमार ने घुमार मंडी, दंडी स्वामी, कॉलेज रोड, डीएमसी रोड, पुलिस लाइन रोड में जाम की समस्या को लेकर दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों को हिदायते दी।
उन्होंने दुकानदारों को कहा कि अपनी दुकानों के आगे वाहनों को सही तरीके से खडे करें। वाहनों को सही तरीके से खड़े करने के लिए अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी का इंतजाम करें व अपनी दुकानों के आगे खड़ी होने वाली रेहड़ियों को सही तरीके से लगने दे ताकि जाम ना लग सके।
ऐसीपी गुरप्रीत सिंह ने रेहड़ियों वालो को बोला कि आप सही तरीके से रेहड़ियां फड़ी लगाए। रेहड़ी फड़ी यूनियन के टाइगर सिंह ने मीटिंग में आश्वासन दिया की रेहड़ियों को सही तरीके से खड़ा किया जाएगा। इस दौरान जगदीश वालिया, विजय कुमार, निरजन यादव, मदन लाल, महावीर, किशोरी यादव, प्रकाश चंद, अजय कुमार, दलीप कुमार व अन्य मजूद थे।