लुधियाना, 24 जून 2017 (ऑनलाइन न्यूज़ लुधियाना): पंजाब के किसान पिछले दस बर्षों से भाजपा अकाली की बुरी नीतियों के चलते कर्ज के बोझ तले दबे पड़े हुए थे और अपनी दी हुई वोटों का खमियाजा भुगत रहे थे जिसके चलते कई किसान इस कर्ज के कारण काल का ग्रास बने। कांग्रेस के सत्ता में आने पर आज दस बर्षों के अंतराल के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के किसानों के ऋण माफ़ करने की घोषणा के बाद किसानों के चेहरे ख़ुशी से महके है उक्त शब्द कैंप ऑफिस में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान शहरी गुरप्रीत गोगी ने कहे।
गोगी ने कहा कि भाजपा अकाली गठबंधन सरकार ने पिछले 10 बर्षों में अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने में खजाने को पूरा खाली कर दिया है और ऐसे में किसानों का ऋण माफ़ कर कैप्टन सरकार ने जनता से किया वायदा पूरा किया है और ऐसी परिस्थियों में जब पंजाब सरकार का खजाना खाली था उनका यह एक सराहनीय कदम है और आगे भी जनता से किये हर वायदे को पूरा करेंगे।
गोगी ने विधानसभा सत्र के दौरान हुए हंगामें की निंदा करते हुए कहा कि अकाली और आप नेताओं ने विधानसभा की मर्यादा को तार तार कर अपने ओछेपन का प्रमाण दिया है उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा विधानसभा सत्र में रुकावटें पैदा कर पंजाब के विकास में रुकावट पैदा कर जनता को गुमराह कर रही है परन्तु आज जनता भली भाति के साथ जान चुकी है कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनता के हित में जनता के अनुरूप ही कार्य कर रही है और नगर निगम चुनावों में विरोधी पार्टियों का पूरी तरह से सफाया कर जनता कांग्रेस के साथ होने का प्रमाण देगी।